Friendship सच्ची दोस्ती शायरी, Dosti Ki Shayari सच्ची दोस्ती बेस्ट फ्रेंडशिप शायरी इन हिंदी।

Hello guys हमारे दोस्तों को ऐसा लगता है कि हम उन्हें इग्नोर करते हैं या प्यार नहीं करते इस परिस्थिति में हम से  बात भी नहीं हो पाती ,तब हमें शायरी के माध्यम से अपने दोस्तों को अपनी बातों को पहुंचाए तो वे impress कर सकते हैं हमारे महान रूठे हुए दोस्त को मनाने के लिए शायरी in hindi में लाए हैं उम्मीद है आपको पसंद आएगा, आप चाहें  कॉपी करके सोशल मीडिया पर दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं 

*****************************************************
दिल तोड़ना हमारी आदत नहीं दिल हम किसी का तोड़ते नहीं, भरोसा करना हमारे दोस्ती पर दोस्त बनाकर हम किसी को छोड़ते नहीं ।

[beautiful sad emotional status fb shayari]
*****************************************************
वायदा करते है दोस्ती का निभायेगे, फ़िक्र यही रहेगी तुम्हे ना सताएगें, याद आए कभी तो दिल से पुकारना
जहाँ छोड़ भी रहे होंगे तो छुट्टी लेकर आएगे।

[wada shayari hindi,shayari on wada in hindi]
*****************************************************
मुझे उसके पल्लू का आशियाना  ना मिला, उसकी जुल्फों की छांव में ठिकाना ना मिला, कह दिया उसने बेवफा मुझको ही, जब छुड़ाने का कोई बहाना ना मिला।

*****************************************************
प्यार की कभी नुमाइश ना करना, वफा की कभी अजमाइश ना करना, मांगो जान तो वह भी देंगे, बस कभी जुदाई फरमाइश ना करना ।

*****************************************************
वक्त नूर को बधुर कर देता है, थोड़ी सी वक्त को नासूर कर देता है, वरना कौन चाहता है तुम जैसे दोस्त से दूर रहना, वक ही तो इंसान को मजबूर कर देता है।

****************************************************
आपकी फ्रेडशिप हमारी सुरूर का, नाज है आप सरीके दोस्त पे हमे,
यकीन है चाहे कुछ भी हो जाए फ्रेडशिप, वैसी ही रहेगी जैसी आज है।
[hamari dosti shayari]
*****************************************************
तेरी मेरी दोस्ती सूरो का साज है, तुम्हारी मेरी दोस्ती पर हमें नाज़ है,
चाहे जीवन में कुछ भी हो, तू मेरा दोस्त नहीं मेरा ख़ास है,
दोस्ती वैसे ही रहेगी जैसे आज है।
[दोस्ती पर नाज़ शायरी]
****************************************************
गुजर जाता हैं वक्त कुछ यादे बनकर, महज बातें रह जातीं है कहानी बनकर, मगर सच्चे यार तो दिल में बसते है, कभी होठों की मुस्कान बनकर, तो कभी आँखों के आंसू बनकर।