बच्चों की 10 पहेलियां हिंदी में||new paheliyan with answer in hindi 2022

 

बच्चों की पहेलियां हिंदी में||new paheliyan with answer in hindi 2020

बच्चों की 10 पहेलियां हिंदी में||new paheliyan with answer in hindi 2022


बच्चों को तेज बनाने के लिए उन्हें दिमाग दौड़ाने वाली गतिविधियां में शामिल करना सबसे अच्छा होता है, और सबसे अच्छा तरीका उनके साथ पहेलियां बुझाना है। बच्चों के साथ पहेलियां बुझाना मनोरंजन नहीं बल्कि उनके विवेक में भी वृद्धि मैं मदद करती है उनके विचार शक्ति को भी बढ़ाने में बहुत ही मदद मिलती है हम आपके बच्चों के लिए कुछ रोचक पहेलियां के संग्रह आपके समक्ष प्रस्तुत है


बच्चों से पहेलियां बुझाने की कई सारे फायदे हैं


एक छोटी सी पहेली बुझाना भी बच्चे को कई तरीके से प्रभावित सकता है । बच्चों को पहलियाँ बुझाने से कुछ फायदे हो सकते हैं
उनके बीच के रिश्ते को और मजबूत करता है साथ ही बच्चों को दूसरों के साथ बातचीत करने और सामाजिक बातों को समझने में भी मदद करता है ।
             पहेलियाँ बच्चों को कम उम्र में समस्याओं का समाधान ढूंढने और और जटिल चीजों को समझने में मदद करती हैं, उन्हें रचनात्मक रूप से सोचने समझने और दिमाग चलाने का मौका देती हैं।
             जब बच्चों की पहेलियाँ इन हिंदी में मिले शब्द को समझ नहीं पाते तो वे उनका अर्थ ढूंढने की कोशिश करते हैं और इस प्रयास में बच्चों के शब्दों के ज्ञान और ज्यादा बढ़ाती हैं ।

छोटे बच्चों की पहेलियां हिंदी में


 1.जल का पेड़ निकलते देखा 

मोती उसमें पलते देखा 

जहां से आते वहीं समाते 

आखिर में सब जल बन जाते"



2.चढ़े नाक पर पकड़े कान 

खूब बनाए अपनी शान

       


3.दो थन है पर वो नहीं नारी

घास पात खाती बेचारी

बच्चा जब जवान हो जाए 

उसकी माता खैर मनाती



4.तीन अक्षर का नाम बताती

मध्य कटे तो जान कहलाती

रंग हैं उसका काला लाल 

नमक लगाकर खाई जाती



5.एकदम सीधा साधा जटा जूट ऊपर रहती है

अंदर तो गंगा बहती है

बड़े चाव से लोग हैं खाते

सिर पर उसका तेल लगाते



6.चार कंधे पर करे सवारी

उसके पीछे सेना भारी

श्वेत कपड़ा पहन के सोया

सांसों का जीवन है खोया



7.हर कानून का है वह ज्ञाता

काले कोट से उसका नाता

उसको अपना मित्र बनाता

कोर्ट कचहरी बहुत घूम आता

     


8.जो भी आता काट गिराता 

नहीं किसी से रिश्ता नाता

फिर भी मानव सुबह सवेरे

रगड़ रगड़ कर इसको चमकाता



9.मधुमक्खी का छत्ता लगाता 

काटो तो फिर से है उगाता

 


10.दो गैसों का वह मिश्रण है

पूरी दुनिया का जीवन है

इसके बिना ना कोई जीता

हर प्राणी है उसको पीता


bachon ki paheliyan in hindi with answer


सभी पहेलियों का जवाब यहां है: 1.फव्वारे  2.चस्मा  3.बकरी  4.जामुन  5.नारियल  6.लाश  7.वकील  8.दांत  9.दाढ़ी  10.पानी