पहेलियां 8 मजेदार पहेलियां ।। पहेलियां हिंदी की
|
|0
|
पहेलियां 8 मजेदार पहेलियां, जो नॉलेजेबल पहेलियां है आपको मनोरंजन के साथ आपकी ज्ञान में भी वृद्धि करेगा, चलिए आगे पढ़ते हैं
उत्तर: भारत
2: प्रथम कटे तो घर हो जाता मत देना हो तो नर हो जाता बिना अंत के नाग बन जाता बोलो मैं क्या हूं क्या कहलाता
उत्तर: नगर
3: बिना पंख के उड़ जाता कोई उनको पकड़ न पाता टेढ टेढा चलता है वह हर आंखों में आंसू लाता है
उत्तर: धुआं
4: दो अक्षर कि मैं कहलाती कभी किसी के हाथ ना आती देखना पता कोई मुझको जगह-जगह में पाई जाती
उत्तर:हवा
5: मुंह में डाला खून निकला उसको खाते बाबू लाला
उत्तर: पान
6: दूर दूर तक मै हूं जाती,सबको सबके घर पहुंचती, टेढ़ी मेढ़ी मेरी काया बोलो क्या कुछ समझ में आया।
उत्तर: सड़क
7: बड़ी आई थी, घास की रोटी खाई थी, चेतक उनका घोड़ा था, मुगलों का मुंह तोड़ा था।
उत्तर: महाराणा प्रतापगरीबी
8: गोरों की ना कालों की है इक नगरी दिल वालों की है ढाई अक्षर नाम है इनका, शासन करना काम है जिनका।
उत्तर: दिल्ली
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें